भारत में शुरू हुई नई Audi A8L सेडान कार की बुकिंग, लगेंगे इतने रुपये

5/5/2022 2:48:39 PM

ऑटो डेस्क. लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने गुरुवार को भारत में अपनी फ्लैगशिप सेडान कार नई Audi A8 L के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। ऑडी इंडिया की साइट और ऑडी इंडिया डीलरशिप पर नई सेडान की बुकिंग चालू है। आप 10,00,000 रूपये का भुगतान कर इस कार को बुक कर सकते हैं।

 

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, "हम आज अपनी फ्लैगशिप सेडान- नई ऑडी ए8 एल के लिए बुकिंग चालू कर रहे हैं। ऑडी A8 L के पास भारत में वफादार प्रशंसकों का आधार है और हमें विश्वास है कि यह खूबसूरत सेडान अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखेगी। नई ऑडी ए8 एल के साथ हम अपनी उत्पाद-सूची में फ्लैगशिप कारों पर लगातार केंद्रित हैं, क्योंकि हमें अच्छी मांग मिलना जारी है।"


ऑडी ए8 एल में जबरदस्त लग्जरी, सुविधा और खूबिया हैं। नई ऑडी A8 L में रिक्‍लाइनर के साथ रियर रिलेक्‍सेशन पैकेज, फुट मसाजर और कई अन्‍य फीचर्स शामिल हैं। 

यह फ्लैगशिप सेडान 3.0 लीटर टीएफएसआई इं‍जन से पावर्ड है और इसका 48वी माइल्‍ड-हाइब्रिड सिस्‍टम 340 एचपी और 540 एनएम टॉर्क पैदा करता है।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati

Related News

static