अब हिंदी में चला सकेंगे Netflix, यूजर इंटरफेस को मिला देसी भाषा का अपडेट

8/9/2020 2:56:25 PM

गैजेट डैस्क: साढ़े चार साल के इंतज़ार के बाद आखिरकार Netflix ने भारत में अपने यूजर इंटरफेस का पहला लोकलाइज्ड 'हिंदी' वर्ज़न पेश कर दिया है। यानी इस अपडेट के बाद नेटफ्लिक्स पूरी तरह से हिंदी हो चुका है। अब इसमें साइन-अप, टाइटल, सर्च व पेमेंट हर चीज़ की सुविधा आपको हिंदी भाषा में ही मिलेगी। नेटफ्लिक्स हिंदी सर्विस सभी एप्स व डिवाइसिस पर उपलब्ध होगी, जिनमें मोबाइल फोन, कम्प्यूटर व टीवी आदि सभी को शामिल किया गया है।

PunjabKesari

इस तरह करें हिंदी भाषा को सैट

नेटफ्लिक्स अकाउंट में हिंदी भाषा का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको Manage Profiles में जाना होगा, इसके बाद Language में जाकर आप हिंदी भाषा को चुन सकते हैं। ध्यान में रहे कि लैंग्वेज सेटिंग्स विकल्प प्रोफाइल-स्पेसिफिक है। अगर आपने अपने प्रोफाइल में हिंदी भाषा को सैट किया है तो आप ही इसे हिंदी में देख सकते हैं, अन्य प्रोफाइल में यह कंटेंट इंग्लिश भाषा में ही शो होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Choose One

Hitesh

Recommended News

Related News

static