MWC 2018: Gemini ने पेश किया नया PDA
2/28/2018 10:40:57 AM
जालंधरः इस इवेंट में ब्रिटिश स्टैर्टप Gemini ने एक PDA (यानी पार्सनल डिजीटल असिस्टेंट) को पेश किया है। इस तरह की डिवाइसिस को वर्ष 1990 के दशक में पेश किया जाता था और यही कारण है कि लोग इस डिवाइस को एक मात्र देखने के लिए ही भीड़ लगाए हुए हैं। यह Psion PDA नई टैक्नोलॉजी से लैस है। लैंडस्केप डिस्प्ले के साथ इसमें अलग से फिज़ीकल कीबोर्ड दिया गया है। इसे दो ऑप्शन्स में उपलब्ध किया जाएगा इसके WiFi मॉडल की कीमत 499 डॉलर (32 हजार रुपए) होगी वहीं 4G मॉडल 599 (लगभग 38 हजार रुपए) में मिलेगा। हालांकि देश के हिसाब से इसकी कीमत में इजाफा हो सकता है।
Psion PDA के फीचर्सः
डिस्प्ले 5.99 इंच FHD, ऑपरेटिंग सिस्टम - Sailfish OS, प्रोसैसर - डैका कोर मीडियाटैक, RAM - 6GB, बैटरी - 4,220mAh

