मोटोरोला 20 अप्रैल को भारत में लॉन्च करेगी दो नए स्मार्टफोन्स, लीक हुई अहम जानकारी

4/17/2021 3:22:49 PM

गैजेट डैस्क: मोटोरोला 20 अप्रैल को भारत में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने बताया है कि मोटो जी60 और मोटो जी40 फ्यूजन को सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इनमें से मोटो जी60 को 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ लाया जाएगा। डिजाइन के मामले में यह दोनों ही फोन्स एक जैसे होंगे और इनकी स्पेसिफिकेशन्स में भी कुछ ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलेगा।

Moto G60 और MotoG40 Fusion की लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.8 इंच की पंच-होल (रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़)

प्रोसैसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G 

रैम

6GB

इंटर्नल स्टोरेज

128GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

मोटो जी60 में 108MP (प्राइमरी सेंसर) + 8MP (अल्ट्रा वाइड सेंसर) + (8MP मैक्रो सेंसर) + (8MP डेप्थ सेंसर)

/ मोटो जी40 में 64MP मेन कैमरा मिलेगा

फ्रंट कैमरा

32MP

 बैटरी

6,000 mAh (फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनैक्टिविटी

4G VoLTE, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ और USB टाइप-C पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static