आज बिक्री के लिए उपलब्ध होगा मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस स्मार्टफोन, इतने में खरीद सकेंगे ग्राहक

8/20/2020 10:20:04 AM

गैजेट डैस्क: मोटोरोला अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन मोटोरोल वन फ्यूजन प्लस को आज बिक्री के लिए उपलब्ध करने वाली है। इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर आयोजित होगी। अभी तक सेल में यह फोन 16,999 रुपये में मिल रहा था। अब कंपनी ने मोटोरोला वन फ्यूजन प्लस स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये का इजाफा किया है जिसक बाद इसे अब 17,499 रुपए में खरीदा जा सकेगा। यह फोन एक ही वेरियंट 6GB + 128GB में आता है। इसकी नई कीमत ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी अपडेट कर दी गई है।

ग्राहकों को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक बज कार्ड से इस स्मार्टफोन की खरीदी करने पर पांच प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा वन फ्यूजन प्लस स्मार्टफोन को 1,945 रुपए प्रति माह की EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। 

Motorola One Fusion+ की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.5 इंच की HD+

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 730

रैम

6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

64MP(प्राइमरी लेंस) + 8MP(अल्ट्रा वाइड सैंसर) + 5MP (मैक्रो लैंस) + 2MP (डेप्थ सैंसर)

फ्रंट कैमरा

16MP पॉप-अप सेल्फी

बैटरी

5,000mAh

कनैक्टिविटी

4G, ब्लूटूथ 5.0, WiFi, GPS और USB पोर्ट टाइप-C

खास फीचर

15 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static