मोटोरोला ने Moto Z3 Play स्मार्टफोन का नया वेरियंट किया लांच

6/25/2018 12:12:55 PM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने Moto Z3 Play को ब्राजील में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत यह है कि इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का 6 जीबी वेरियंट को लांच किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने लगभग 48,500 रुपए रखी है। इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को Onyx कलर अॉप्शन में खरीद सकेंगे। वहीं, कंपनी ने 4जीबी रैम वेरिएंट को Deep Indigo color में R$ 2,299 (लगभग 41,301 रुपए) में पेश किया था।

PunjabKesari

Moto Z3 Play के फीचर्सः

इस स्मार्टफोन में 6.01 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल का है। स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ इसमें 6 जीबी रैम व 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर व 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

PunjabKesari

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 802.11, ड्यूल बैंड, हॉटसपॉट, ब्लूटुथ 5.0, जीपीएस, FM रे़डियो, यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए है। एंड्रॉइड 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर अाधारित इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें  3,000mAh की बैटरी दी गई है। 
 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static