108MP कैमरे के साथ मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किए अपने दो नए स्मार्टफोन्स

8/19/2021 2:00:04 PM

गैजेट डेस्क: मोटोरोला ने आखिरकार अपने दो नए स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फोन्स को Motorola Edge 20 और Edge 20 Fusion नाम से लाया गया है। इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है व इनमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो को सपोर्ट करने वाली OLED डिस्प्ले दी गई है। दोनों फोन्स को वॉटर और डस्टप्रूफ के लिए IP52 की रेटिंग भी मिली हुई है।

जानकारी के लिए बता दें कि Motorola Edge 20 को भारतीय बाजार में OnePlus Nord 2, Vivo V21, और Samsung Galaxy A52 जैसे स्मार्टफोन्स की टक्कर में लाया गया है जिसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है। इसे फ्रोस्टेड पर्ल और फ्रोस्टेड एमरल्ड कलर ऑप्शन के साथ 24 अगस्त से ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। वहीं Motorola Edge 20 Fusion के 6 जीबी रैम व 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपए और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए रखी गई है। इस फोन को साइबर टील और इलेक्ट्रिक ग्रेफाइट कलर में 27 अगस्त से फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Motorola Edge 20 की स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.7 इंच की FHD+, OLED , (रिफ्रेश रेट 144Hz ), गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन

प्रोसैसर

स्नैपड्रैगन 778G

रैम

8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित My UX

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

108MP (मेन कैमरा) + 16MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) + 8MP (3X टेलीफोटो लेंस) 

फ्रंट कैमरा

32MP

बैटरी

4,000mAh (30W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट

 

Motorola Edge 20 Fusion की स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.7 इंच की FHD+, OLED मैक्स विजन , (रिफ्रेश रेट 90Hz), गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन

प्रोसैसर

मीडियाटेक Dimensity 800U 5G

रैम

8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित My UX

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

108MP (मेन कैमरा) + 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) + 2MP ( डेप्थ सेंसर ) 

फ्रंट कैमरा

32MP

बैटरी

5,000mAh (30W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static