25 जुलाई को लांच होगा Moto Z2 Force शटरप्रूफ स्मार्टफोन

7/13/2017 6:04:05 PM

जालंधर- स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो ने 25 जुलाई को होने वाले एक मोटो लॉन्च इवेंट के लिए इनवाइट भेजे थे। अब, कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि इस इवेंट में मोटो ज़ेड2 फोर्स स्मार्टफोन लांच किया जाएगा। जानकारी के अनुसार कंपनी के लेटेस्ट लांच टीज़र में हैंडसेट के नाम का ज़िक्र किया गया है। कंपनी का कहना है कि, “Get ready to shatter your expectations.” जिससे यह उम्मीद की जा रही है कि अपने पिछले वेरिएंट की तरह ही, एक शैटरप्रूफ डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है।

moto

मोटो ज़ेड2 फोर्स स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, एड्रेनो 540 जीपीयू और 6 जीबी रैम होने का खुलासा हुआ है। हैंडसेट में (1440x2560 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाले क्वाडएचडी स्क्रीन और 128 जीबी स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट हो सकता है। कैमरे की बात करें तो, मोटो ज़ेड2 फोर्स में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और आगे की तरफ एक 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।वहीं कंपनी 25 जुलाई को होने वाले इवेंट में मोटो ज़ेड2 फोर्स के साथ मोटो ज़ेड2 भी लॉन्च करे। इससे पहले इसी इवेंट में मोटो एक्स4 को भी लांच किए जाने की उम्मीद थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static