6 मई को आयोजित होगी Moto Razr की पहली सेल, कीमत 1,24,999 रुपये
4/17/2020 12:45:13 PM
गैजेट डैस्क: देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण मोटोरोला ने अपने लेटेस्ट फोल्डेबल फोन मोटो रेजर की पहली सेल को रद्द कर दिया था जोकि 2 अप्रैल को होने वाली थी। वहीं अब कम्पनी ने कहा है कि मोटो रेजर की पहली सेल 6 मई को आयोजित की जाएगी। इससे पहले कम्पनी ने इस फोन को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया था।
- मोटोरोला के फोल्डेबल स्मार्टफोन Moto Razr की भारत में कीमत 1,24,999 रुपये रखी गई है। मोटोरोला इस फोन को शानदार डिस्प्ले डिजाइन के साथ लेकर आई है और यह हर मामले में फर्स्ट जेनरेशन मोटो रेजर से अलग है।
दो स्क्रीन्स से लैस है यह फोन
मोटो रेजर 2019 में दो स्क्रीन्स दी गई हैं। एक फोल्डेब्ल OLED स्क्रीन फोन के अंदर की तरफ है वहीं दूसरी बाहर की तरफ है। फोन को अन्फोल्डेड कंडिशन में देखा जाए तो इसके अंदर वाली स्क्रीन का साइज 6.2 इंच का है।
- फ्लैक्सिबल OLED इंटरनल डिस्प्ले 21:9 सिनेमाविजन आस्पेक्ट रेशियो पर काम करती है। फोन को फोल्ड करने के बाद बाहर की तरफ 2.7 इंच की स्क्रीन देखी जा सकती है जिसे खास तौर पर नोटिफिकेशन्स के लिए दिया गया है। फोन पर फिंगरप्रिंट सेंसर आउटर पैनल पर ही मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए मिले दो कैमरे
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें नाइट विजन मोड के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 5 मेगापिक्सल का इंटर्नल कैमरा मौजूद है।
अन्य फीचर्स
Moto Razr 2019 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ लाया गया है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
Moto Razr 2019 के स्पैसिफिकेशन्स:
स्नैपड्रैग्न 710 प्रोसैसर |
6GB RAM |
128GB इंटर्नल स्टोरेज |
6.2-इंच की OLED डिस्प्ले (2142 x 876) |
2.7-इंच की क्विक व्यू डिस्प्ले (800 x 600) |
16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा, नाइट विजन मोड के साथ (f/1.7) |
5MP इंटर्नल कैमरा |
2510mAh बैटरी |
फिंगरप्रिंट रीडर |
एंड्रॉयड 9 पाई |
4G, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटुथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाइप-C |