नए अवतार में फिर दस्तक दे सकता है Moto Razr फोन!

3/1/2018 1:04:57 PM

जालंधरः लेनोवो स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला अपने Moto Razr (मोटो रेज़र) फोन को फिर से लाने की तैयारी कर रही है। GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक लेनोवो के CEO, Yang Yuanqing ने इशारा किया है कि मोटो रेज़र की वापसी हो सकती है। Yang Yuanqing ने कहा है कि, "नई तकनीक के साथ, खासतौर से फोल्डेबल स्क्रीन के मामले में मुझे लगता है कि आप हमारे स्मार्टफोन डिजाइन में नए इनोवेशन को देखेंगे। 

 

Image result for moto Razr phone coming soon

 

आपको बता दें कि ओरिजनल मोटोरोला रेज़र को साल 2012 में 4.3-इंच qHD डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था। इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और यह फोन 1.2GHz डुअल-कोर प्रोसेसर पर चलता है। इसके अलावा, यह 1GB रैम के साथ एंड्रॉयड 4.01 सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static