BIS सर्टिफिकेशन साइट पर दिखा Moto G9 Plus स्मार्टफोन, भारत में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद

11/29/2020 11:09:17 AM

गैजेट डैस्क: मोटोरोला जल्द भारतीय बाजार में Moto G9 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इस फोन को इंडियन सर्टिफिकेशन साइट BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) पर देखा गया है। भारतीय बाजार में इसे साल 2020 के आखिर या फिर 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। Moto G9 Plus के 4GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ब्राजील में 2,249BRL (करीब 31,000 रुपये) रखी गई है। भारत में भी लगभग इसी कीमत पर इस फोन को दो कलर ऑप्शन्स (रोज गोल्ड और ब्लू इंडिगो) में लाया जा सकता है।

Moto G9 Plus की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.8 इंच की बड़ी HD+ मैक्स विज़न

प्रोसैसर

2.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G 

रैम

4 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

64MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा वाइड) + 2MP (मैक्रो लैंस) +  2MP (डैप्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा

16MP

 बैटरी

5,000mAh (30W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग की सपॉर्ट)

कनैक्टिविटी

4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, USB टाईप-C और 3.5mm हेडफोन जैक

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static