Oxford Blue कलर वैरिएंट के साथ पेश हुआ Moto E4 Plus स्मार्टफोन

9/21/2017 12:15:19 PM

जालंधरः लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने स्मार्टफोन Moto E4 Plus के नए कलर वैरिएंट को भारत में पेश कर दिया है। बता दें कि यह स्मार्टफोन भारत में जुलाई 2017 में लांच किया गया था। वहीं, कंपनी ने अब यह स्मार्टफोन Oxford Blue कलर वैरिएंट को पेश किया है। अगर आप Moto E4 Plus के नए कलर वैरिएंट को खरीदने के इच्छुक है तो फ्लिप्कार्ट से इस फोन को 9,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। 

 

Moto E4 Plus के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 5.5-इंच के एचडी डिसप्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन (720×1280)पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 2.5डी कर्वेड डिसप्ले दिया गया है। फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Moto E4 Plus स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128GB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।  

 

कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सैल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें फिक्स फोकस के साथ एफ / 2.2 एपर्चर और एलईडी फ्लैश सपोर्ट दिया गया है। फ्रंट कैमरा एचडीआर में फोटो कैप्चर करने में सक्षम है। 

 

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000एमएएच की बैटरी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए Moto E4 Plus फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी4.2, एनएफसी, वाई-फाई 802.11एन, एफएम रेडियो दिया गया है। साथ ही Moto E4 Plus स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1 नॉगट पर आधारित होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static