आ गई टिकटॉक जैसी एक और Moj एप्प, वीडियो में फिलटर्स लगाने की दे रही सुविधा

7/2/2020 4:32:10 PM

गैजेट डैस्क: भारत में टिकटॉक बैन होने के बाद उसी के जैसी काम करने वाली कई एप्स के नाम सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ShareChat ने टिकटॉक के जैसी एक नई Moj एप्प को दो दिन पहले ही लॉन्च किया था कि इसके अब तक 50 हजार से ज्यादा डाउनलोड्स हो गए हैं। एप्प गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जहां इसे 4.3 स्टार रेटिंग मिली है।

अपनी वीडियो पर लगा सकते हैं फिलटर्स

इस एप्प की खासियतों की बात करें तो यह टिकटॉक के जैसी ही भारतीय एप्प है। इसमें भी आप शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं और अन्य लोगों की वीडियो देख कर रिएक्ट भी कर सकते हैं। यूजर्स 15 सेकंड के वीडियो बना कर फिल्टर्स के जरिए वीडियो को और बेहतर व सुंदर बना सकते हैं। इसमें लिप-सिंकिंग फीचर भी दिया गया है।

PunjabKesari

15 भारतीय भाषाओं की मिली सपॉर्ट

इस एप्प को हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, और पंजाबी समेत 15 भाषाओं की सपोर्ट के साथ लाया गया है। हालांकि हैरानी की बात है कि इसमें अंग्रेजी भाषा की सपोर्ट नहीं दी गई है। प्ले स्टोर के मुताबिक इस एप्प में आपको डांस, कॉमेडी, Vlog, फूड, DIY, इंटरटेनमेंट, न्यूज, फनी वीडियोज, सॉन्ग्स और लव शायरी जैसा कॉन्टेंट मिलेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static