अगस्त से शुरू होगा मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम, आसानी से लगेगा चोरी हुए फोन का पता

7/8/2019 11:46:01 AM

गैजेट डैस्क : अक्सर ऐसा होता है कि आपका फोन खो या चोरी हो जाता है और आप उसकी रिपोर्ट भी लिखा देते हैं, लेकिन उसका सिम कार्ड या आई.एम.ई.आई. नंबर बदलने की वजह से उसे ट्रैक कर पाना मुश्किल हो जाता है। सरकार अगले एक महीने में ऐसे टैक्नोलॉजी आधारित समाधान की शुरूआत करने जा रही है जिससे सिम कार्ड या आई.एम.ई.आई. नंबर बदले जाने के बावजूद खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाया जा सकेगा।

  • सैंटर फॉर डिवैल्पमैंट ऑफ टैलीमैटिक्स (सी-डी.ओ.टी.) ने नई टैक्नोलॉजी तैयार कर ली है और इसे अगस्त में शुरू किए जाने की उम्मीद है। दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि सी-डॉट के पास टैक्नोलॉजी तैयार है। यह अगले महीने लागू होनी चाहिए। 

टैलीकॉम विभाग ने जुलाई 2017 में सी-डी.ओ.टी. को मोबाइल ट्रैकिंग प्रोजैक्ट ‘सैंट्रल इक्विपमैंट आइडैंटिटी रजिस्टर (सी.ई.आई.आर.) सौंपा था। इसका उद्देश्य था मोबाइल फोन की चोरी और नकली फोन के धंधे को रोकना। सरकार ने देश में सी.ई.आई.आर. सैट-अप करने के लिए 15 करोड़ रुपए आबंटित करने का प्रस्ताव दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static