कोरोना वायरस: मिजोरम सरकार ने लॉन्च की COVID-19 मोबाइल एप, शो करेगी वायरस से जुड़ी जानकारी

4/5/2020 4:47:09 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मिजोरम सरकार ने कोविड-19 (COVID-19) मोबाइल एप को लॉन्च किया है। इस एप पर यूजर्स को वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोरोना कवच और आरोग्य सेतु जैसी मोबाइल एप्स को लॉन्च कर चुकी हैं। कोविड-19 मोबाइल एप को लॉन्च करते समय राज्य के आईसीटी मंत्री रॉबर्ट रोमाविया ने कहा कि इस एप से सरकार के साथ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को वायरस रोकने में मदद मिलेगी। इस एप को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए बनाया गया है। इसके जरिए संक्रमितों को ट्रैक करने में काफी आसानी होगी।  इस एप को मिजोरम सरकार की आधिकारिक साइट (mcovid19.mizoram.gov.in) से डाउनलोड किया जा सकता है।

किसानों के लिए भी राज्य ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

मिजोरम सरकार ने किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन फोन नंबर 0389- 2311160 और 0389 2328564 पर सुबह 10 से लेकर दोपहर 2 बजे तक कॉल करके आप अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static