Mivi ने लांच किया अपना पहला ब्लूटुथ Neckband Headset, कीमत 2,999 रुपए

3/11/2018 3:33:57 PM

जालंधरः भारत की इल्कैट्रोनिक कंपनी Mivi ने आज अपने नए ब्लूटुथ नैकबैंड हैडसेट को भारतीय बाजार में Mivi Collar के नाम से लांच किया है। कंपनी ने अपने इस नए हैडसेट की कीमत 2,999 रुपए रखी है। ग्राहक इस हैडसेट को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया के जरिए खरीद सकते हैं। हालांकि फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री 27 मार्च को शुरु होगी। 

 

खासियतः

Mivi के इस हैडसेट में ब्लूटुथ 4.1 टैक्नोलॉजी दी गई है और इसमें एचडी क्वालिटी की स्टिरियो साउंड जैसे फीचर्स शामिल है। वहीं, इसका डिजाइन ऐसा बनाया गया है जिसे आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 10 घंटे का प्ले टाइप और 250 घंटो का स्टैंड बाय टाइम देता है।  

 

फीचर्सः

- लाइट weight डिजाइन
- सुपर सॉलिड बेस और एचडी साउंड
- मैग्नेटिक लॉक
- डुअल pairing 
- स्वेट प्रूफ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static