अब घर बैठे खरीद सकते हैं Mini की कारें, कंपनी ने शुरू की ऑनलाइन शॉप

9/17/2020 1:47:24 PM

ऑटो डैस्क: कार निर्माता कंपनी मिनी ने भारत में अपनी ऑनलाइन शॉप की शुरुआत कर दी है, यानी अब ग्राहक घर बैठे मिनी की कार खरीद सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को shop.mini.in वेबसाइट पर जाना होगा। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहक को भारत में उपलब्ध मिनी की सभी कारों की संपूर्ण श्रेणी को ब्राउज़, कॉन्फ़िगर और बुक करने की सुविधा मिलेगी। ग्राहक इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने घर के निकटतम मिनी अधिकृत डीलर को चुन सकते हैं।

मिलेगी फाइनेंस की भी सर्विस

इस प्लैटफोर्म पर ग्राहकों को परेशानी मुक्त और कस्टमाइज्ड फाइनेंस सुविधा भी मिलेगी। आप ऑनलाइन शॉप के जरिए रजिस्ट्रेशन, टेस्ट ड्राइव बुक करना, कोटेशन रिक्वेस्ट और ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। मिनी इंडिया की इस वेबसाइट पर आने वाले ग्राहक ‘बाय ए मिनी' का भी विकल्प चुन सकते हैं और उन्हें सीधे मिनी ऑनलाइन शॉप की वेबसाइट पर पहुंचा दिया जाएगा।

आपको बता दें कि बीएमडब्ल्यू के ही ब्रांड मिनी की कुल तीन कारें भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं। इन कारों में मिनी कूपर कनवर्टेबल (38.9 लाख रुपये), मिनी कंट्रीमैन (38.5-42.4 लाख रुपये) और मिनी कूपर 3 डोर (34.5 लाख रुपये) शामिल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static