जल्द ही आप पिक्सल बुक पर चला सकेंगे माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10

6/14/2018 6:26:17 PM

जालंधर- लैपटॉप-टैबलेट का हाइब्रिड डिवाइस गूगल पिक्सलबुक अपने डिजाइन और परफॉर्मेंस के कारण प्रसिद्व है। यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान देने के लिए गूगल अपने इस डिवाइस में विंडोज 10 चलाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज OS का सर्टिफिकेशन लाने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल एेसा पिक्सेलबुक बनाने के ऊपर काम कर रहा है जो दो OS बूट कर सकेगा। यानी अब गूगल पिक्सलबुक के यूजर्स अपने डिवाइस पर विंडोज 10 को भी चला सकेंगे।

 

PunjabKesari

 

वहीं एक खबर के मुताबिक AltOS नाम से विंडोज हार्डवेयर सर्टिफिकेशन किट (WHCK) और विंडोज हार्डवेयर लैब किट (HLK) के साथ मेंशन किया गया है। HLK को ‘ईव’ के साथ मेेंशन किया गया है, जो गूगल पिक्सलबुक का डेवलपमेंट कोडनेम है। हालांकि कपंनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक कंपनी सभी पिक्सलबुक यूजर्स को अपने डिवाइस पर विंडोज 10 चलाने का एक्सेस देगा। बता दें कि इस नए डिवाइस की पूर्ण रूप से जानकारी लांच के बाद ही सामने अाएगी।

 

PunjabKesari

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static