कोरोना वायरस का खौफ, माइक्रोसॉफ्ट ने बंद किए अपने सभी स्टोर्स
3/18/2020 1:48:43 PM
गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस का खौफ समय के साथ-साथ पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस के कहर को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सभी सटोर्स को बंद करने का फैसला लिया है। माइक्रोसॉफ्ट ने इस संबंध में एक ट्वीट के जरिए बताया है कि सभी सटोर्स को बंद किया जा रहा है और इस बात की पुष्टि सभी कर्मचारियों को ई-मेल के जरिए दी गई है।
For the safety of our customers and employees, we are closing all global Microsoft Store locations, effective immediately. For help, please visit https://t.co/tzwDaQSY0k. pic.twitter.com/KjMr8TQh3y
— Microsoft Store (@MicrosoftStore) March 17, 2020
इस ईमेल में माइक्रोसॉफ्ट ने लिखा है कि कोराना वायरस के कारण कर्मचारियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए हम सभी स्टोर्स बंद कर रहे हैं। हम इस समय जिस तरीके से भी आपकी सेवा हो सकेंगे जरूर करेंगे। माइक्रोसॉफ्ट के सभी स्टोर्स 17 मार्च से लेकर 3 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगे। ऐसे में कस्टमर्स को ऑनलाइन सुविधाएं मिलती रहेंगी। इसके साथ ही कम्पनी ने यह भी कहा है कि भले ही स्टोर्स बंद रहेंगे लेकिन कर्मचारियों को वेतन मिलता रहेगा।