25 साल बाद Microsoft internet Explorer होने जा रहा बंद, जानें इसके पीछे की वजह
8/23/2020 2:39:03 PM

गैजेट डैस्क: माइक्रोसॉफ्ट का वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर जल्द ही बंद होने वाला है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वर्ष 2021 से कंपनी इंटरनेट एक्सप्लोरर और लिगेसी एज वर्जन को सपोर्ट देना बंद कर देगी। आपको बता दें कि दुनिया भर में विंडोज़ लैपटॉप और कंप्यूटर में इंटरनेट एक्सप्लोरर डिफॉल्ट रूप से इंस्टॉल्ड मिलता है लेकिन हैरानी की बात है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ पांच फीसदी लोग ही करते हैं। इंटरनेट एक्सप्लोरर को कंपनी 30 नवंबर के बाद सपोर्ट देना बंद कर देगी, जबकि लिगेसी एज वर्जन को मार्च 2021 के बाद कोई अपडेट नहीं मिलेगा।
आपको बता दें कि इंटरनेट एक्सप्लोरर को माइक्रोसॉफ्ट ने 25 वर्ष पहले 16 अगस्त 1995 को रिलीज़ किया था और इसे सबसे पहले विंडोज़ 95 के साथ एड ऑन पैकेज प्लस के साथ लाया गया था। हैरानी की बात तो यह है कि इस साल भारत में इंटरनेट के 25 साल पूरे हुए हैं और इसी साल इंटरनेट एक्सप्लोरर ने भी दुनिया को अलविदा कहने का एलान कर दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी इसकी जगह क्रोमियम आधारित माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) ब्राउजर को जारी करेगी।