Microsoft से शुरु की नई सर्विस, अब हिंदी में बनाए अपनी Email
2/24/2018 6:51:26 PM

जालंधर- दिग्गज आईटी कंपनी Microsoft ने भारत में हिंदी सहित कई भारतीय भाषाओं में Email ID बनाने की सुविधा दे दी है। Microsoft ने अपनी इस नई सर्विस के लॉन्च की घोषणा कर दी है। जिसमें माइक्रोसॉफ्ट ने अपने प्लेटफॉर्म्स और सॉफ्टवेयर्स पर हिंदी समेत 15 भारतीय भाषाओं में ईमेल आईडी बनाने की सर्विस शुरु कर दी है। यूजर्स Office 365, Outlook 2016, Outlook.com और एक्सचेंज ऑनलाइन पर अब अपनी पंसद की भारतीय भाषा में पंसदीदा नाम वाली ईमेल आईडी बना सकेंगे।
इन भाषाओं को करेगी सपोर्ट
Microsoft ने अपनी ये लैंग्वेज बेस्ड ईमेल एड्रेस सर्विस हिंदी भाषा समेत गुजराती, मणिपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलगु, बोड़ो, डोगरी, कोंकणी, मैथिली, मराठी, नेपाली, सिंधी, बंगाल और उर्दू में उपलब्ध्स होगी।
वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि भारत में रहने वाले अलग अलग भाषा से जुड़े लोगों को अपनी मातृ भाषा में डिजिटल कम्यूनीकेशन की की सुविधा देकर हम उनकी जिंदगी और काम को आसान बनाना चाहते हैं। इस सर्विस से भारत के ग्रामीण इलाकों में रहने वालों को बिना अंग्रेजी ज्ञान के भी ईमेल सिस्टम से जुड़ने का मौका मिलेगा।