माइक्रोसॉफ्ट ने नुआंस कम्यूनिकेशन्स खरीदने के लिए की 16 बिलियन अमेरिकी डॉलर की डील

2021-04-12T21:55:24.287

गैजेट डैस्क: माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को स्पीच रिकॉग्निशन कंपनी नुआंस कम्यूनिकेशन्स को 16 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदने की घोषणा की है। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा लिंकडिन के बाद नुआंस कम्यूनिकेशन्स दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा। आपको बता दें कि नुआंस स्पीच रिकॉग्निशन कस्टमर सर्विस कॉल्स, डॉक्टर विजिट के लिए स्पीच और वॉयसमेल आदि का काम करती है। इस कंपनी की नैट इनकम 7 मिलियन है जिसने कि वर्ष 2020 की चौथी तिमाही में 346 मिलीयन अमेरिकी डॉलर का बिजनेस किया है।

वर्ष 1992 में शुरू हुई थी नुआंस कम्यूनिकेशन्स

इस कंपनी को वर्ष 1992 में शुरू किया गया था जिसके कर्मचारियों की संख्या सितम्बर 2020 में 7,100 थी। वॉयस रिकोनिशन में नुआंस का नाम काफी है जिसे कि एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट कई वर्षों से खरीदने के बारे में सोच रही थीं।

इससे पहले इससे भी बड़ी डील कर चुकी माइक्रोसॉफ्ट

जानकारी के लिए बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने लिंकडिन को वर्ष 2016 में 26 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था। वहीं पिछले महीने माइक्रोसॉफ्ट ने 7.6 बिलीयन अमेरिकी डॉलर में जेनिमैक्स कंपनी का भी अधिग्रहण किया है। आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट चैट एप्प डिस्कोर्ड को भी 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदने के लिए बातचीत कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static