कम्प्यूटर्स पर बढ़ा हैकिंग का खतरा, Microsoft ने एक साथ जारी किए 113 सिक्योरिटी पैच

4/15/2020 7:03:01 PM

गैजेट डैस्क: विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में आए बग को फिक्स करने के लिए Microsoft ने एक साथ 113 सिक्योरिटी पैच जारी किए हैं। इन बग्स का फायदा उठाकर हैकर्स दूर बैठे भी यूजर्स के कम्प्यूटर में वायरस डाल सकते थे। इसी बात पर ध्यान देते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने यह एक्शन लिया है। ये बग्स एडोबी टाइप मैनेजर की लाइब्रेरी में मौजूद थे जिन्हें CVE-2020-1020 और CVE-2020-0938 नाम दिया गया है। इस बात की जानकारी सबसे पहले टेक्निका नाम की एक वेबसाइट ने दी थी। 113 बग्स में से 19 बहुत ही गंभीर थे, जबकि 4 को महत्वपूर्ण बताया गया है।

  • माइक्रोसॉफ्ट ने जिन एप्स के लिए इन्हें जारी किया है उनमें माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़, माइक्रोसॉफ्ट एज, चक्रकोर, इंटरनेट एक्सप्लोरर, ऑफिस, ऑफिस सर्विस, वेब एप्स, विंडोज डिफेंडर, विजुअल स्टूडियो, माइक्रोसॉफ्ट डायनेमिक्स और माइक्रोसॉफ्ट एप्स फॉर एंड्रॉयड एंड मैक्स शामिल हैं। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने इससे पहले फरवरी में भी 99 बग्स को पैच के जरिए ही फिक्स किया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static