Micromax लाई नया In Note 2 स्मार्टफोन, चीनी कंपनियों को क्या दे पाएगा टक्कर

1/26/2022 12:14:53 PM

गैजेट डेस्क: माइक्रोमैक्स ने आखिरकार भारत में अपने In Note 2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट ऑफर के तहत 30 जनवरी 2022 को 12,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन दो कलर ऑप्शन्स में आएगा। इस फोन में यूजर्स को एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G95 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

Micromax In Note 2 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.43-इंच की FHD, AMOLED, 60Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो जी95

रैम

4GB

इंटर्नल स्टोरेज

64GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

48MP (प्राइमरी)  + 5MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) + 2MP (डेप्थ और मैक्रो लेंस)

फ्रंट कैमरा

16MP

 बैटरी

5000 mAh (30W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-C पोर्ट

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

static