कंफर्म: Micromax ने जारी की In Note 2 स्मार्टफोन की टीज़र वीडियो, इस दिन होगा लॉन्च
1/22/2022 11:47:32 AM

गैजेट डेस्क: Micromax ने भारत में अपने एक और 4G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इस फोन को 25 जनवरी 2022 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से अपकमिंग स्मार्टफोन की टीज़र वीडियो जारी की है। माना जा रहा है कि इसो दो कलर ऑप्शन्स के साथ लाया जाएगा।
Revealing the best way to #LevelUp Your Style.
— IN by Micromax - IN Note 2 (@Micromax__India) January 21, 2022
Presenting #MicromaxINNote2 with Dazzling Glass finish, launching on 25.01.2022.#INMobiles #INForINdia #INdiaKeLiye pic.twitter.com/qG17T2Hky0
Micromax In Note 2 में मिल सकते हैं ये फीचर्स
- इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ग्लास का इस्तेमाल किया गया होगा।
- फोन में पंच होल डिस्प्ले मिलेगी जिसके बेजेल्स काफी पतले होंगे।
- इस फोन को दो कलर ऑप्शन्स ब्लू और ब्राउन में लाया जाएगा।
- खास बात यह है कि इसमें क्वॉड रियर कैमरा सैटअप देखने को मिलेगा।
- इसके रियर में In ब्रांडिंग का इस्तेमाल किया गया होगा।
- इसे Micromax In Note 1 स्मार्टफोन का सक्सेसर वेरिएंट बताया जा रहा है।