Micromax ने कर दी पुष्टि, कंपनी भारतीय बाजार में करने वाली है धमाकेदार वापसी

8/27/2020 6:23:26 PM

गैजेट डैस्क: भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Micromax जल्द ही भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री करने वाली है। कंपनी ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल के जरिए एक वीडियो को पोस्ट किया है, जिसके जरिए बताया जा रहा है कि कंपनी वापसी करने वाली है। लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी कुछ महीनों में 20 नए हैंडसेट्स को लॉन्च कर सकती है।

 

नए स्मार्टफोन्स की रिसर्च और डिवेलपमेंट व मैन्युफैक्चरिंग के लिए माइक्रोमैक्स ने 500 करोड़ रुपये अलग कर लिए हैं। कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने कहा कि माइक्रोमैक्स फिर से स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पुरानी जगह पाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि माइक्रोमैक्स के फोन्स मार्केट में काफी हलचल पैदा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static