Xiaomi ने भारत में लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, एंड्रॉयड के अलावा iOS डिवाइसिस को भी करेगी सपोर्ट

9/29/2020 4:28:39 PM

गैजेट डैस्क: Xiaomi ने मंगलवार को भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच Mi Watch Revolve लॉन्च कर दी है। कंपनी ने Xiaomi Smarter Living 2020 वर्चुअल इवेंट का आयोजन कर इस स्मार्ट वॉच को भारतीय बाजार में उतारा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे एंड्रॉयड और सभी iOS डिवाइसिस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी कीमत 10,999 रुपये है।

कंपनी का कहना है कि Mi Watch Revolve को दिवाली से पहले खरीदने वाले ग्राहक को 1000 रुपये की छूट दी जाएगी। मतलब ग्राहक 9,999 रुपये की कीमत में Mi स्मार्टवॉच को खरीद पाएंगे। Mi Watch Revolve की पहली सेल 6 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसे Mi.com के साथ ही Amazon India और Mi Store से खरीदा जा सकेगा।

PunjabKesari

Mi Watch Revolve के कुछ चुनिंदा फीचर्स

  1. इस स्मार्ट वॉच में 10 स्पेसिफाइड स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं जिनमें रनिंग, साइकलिंग, आउटडोर, हॉकिंग, ट्रेडमिल, स्पिनिंग, वॉकिंग, एक्सरसाइज, पूल और स्विमिंग आदि मौजूद हैं।
  2. यह स्लीप क्वालिटी ट्रैकिंग, हार्ट रेट वैरिबिलिटी, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और एनर्जी लेवल वाले खास फीचर के साथ लाई गई है।
  3. इस स्मार्टवॉच में फिटनेस लेवल मापने वाली VO2 max ऑप्शन भी मौजूद है, साथ ही इसमें बिल्ट-इन-जीपीएस भी दिया गया है।
  4. यह स्मार्टवॉच 5ATM रेटेड वॉटर रजिस्टेंस है।
  5. यूजर्स Xiaomi Wear एप्प के जरिए अपने डाटा को पेयर और आसानी से एक्सैस कर सकेंगे। एप्पल एप्प स्टोर पर इसे Xiaomi Wear Lite नाम से उपलब्ध किया गया है।
  6. कंपनी के दावे के मुताबिक Mi Watch Revolve स्मार्टवॉच सात दिनों का बैटरी बैकअप देगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static