हिंदी भाषा की सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुआ Mi स्मार्ट स्पीकर

9/30/2020 4:46:34 PM

गैजेट डैस्क: शाओमी ने हिंदी भाषा की सपोर्ट के साथ अपने Mi Smart Speaker को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5,999 रुपये है, लेकिन कंपनी इसे स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस पर 3,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध करने वाली है। Mi स्मार्ट स्पीकर की पहली सेल 1 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक साइट, फ्लिपकार्ट और Mi होम स्टोर के जरिए खरीद सकेंगे।

मिली गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट

Mi स्मार्ट स्पीकर में गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट दी गई है। यह स्पीकर अंग्रेजी के अलावा हिंदी भाषा में वॉयस कमांड्स को सपोर्ट करता है। इसके जरिए आप Ganna, Spotify और Youtube Music से गाने प्ले कर सकेंगे।

PunjabKesari

कुछ चुनिंदा फीचर्स

  • Mi स्मार्ट स्पीकर में 12W का स्पीकर दिया गया है और इसके टॉप पर टच पैनल मिलता है।
  • Amzon Echo की तरह ही इसके उपर LED रिंग दी गई है, जोकि स्पीकर की तरफ काफी आकर्षित करती है।
  • स्पीकर पर वॉल्यूम अप एंड डाउन के साथ ही म्यूजिक प्ले एंड पॉज़ के टच बटन भी मिलते हैं।
  • Mi स्मार्ट स्पीकर से Mi सिक्योरिटी कैमरे को आसानी से आप कनेक्ट कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static