शाओमी ने भारत में लॉन्च किया नया 55 इंच का QLED TV, जानें कीमत और फीचर्स

12/16/2020 4:41:51 PM

गैजेट डैस्क: शाओमी ने भारत में अपने नए Mi QLED TV 4K को लॉन्च कर दिया है। इस टीवी को 55 इंच की QLED Ultra-HD स्क्रीन के साथ लाया गया है और इसकी कीमत 54,999 रुपये है। यह एक एंड्रॉयड टीवी है जिसे कि कंपनी पैचवॉल लॉन्चर के साथ लेकर आई है। इस टीवी की सेल 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसके अलावा टीवी को mi.com और mi होम स्टोर्स से भी ऑर्डर किया जा सकेगा।

Mi QLED TV 4K के स्पैसिफिकेशन्स और फीचर

  1. इस टीवी में 3840x2160 पिक्सल रेजॉलूशन को सपोर्ट करने वाली 55 इंच की अल्ट्रा-एचडी स्क्रीन मिलती है।
  2. यह डॉल्बी विजन के साथ ही कई HDR फॉरमैट्स को भी सपॉर्ट करता है।
  3. शाओमी का यह प्रीमियम टीवी 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है।
  4. इस टीवी में मीडियाटेक MT9611 क्वॉड कोर प्रोसेसर मिलता है।
  5. दमदार साउंड के लिए इस टीवी में 6 स्पीकर्स दिए गए हैं जोकि 30 वॉट की ऑडियो आउटपुट पैदा करते हैं।
  6. शाओमी का यह QLED टीवी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है।
  7. कनैक्टिविटी की बात करें तो इस टीवी में तीन HDMI पोर्ट के साथ दो यूएसबी पोर्ट मिलते हैं। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.0 की सपोर्ट भी दी गई है।
  8. टीवी में वॉइस कमांड्स की सपॉर्ट के लिए गूगल असिस्टेंट भी मिलता है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static