Xiaomi ने भारतीय बाजार में उतारा 108MP कैमरे वाला Mi 10 स्मार्टफोन, जानें कीमत

5/8/2020 5:02:45 PM

गैजेट डैस्क: चीन की मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने अपने सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10 5G को  आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है वहीं पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसैसर भी इसमें मिलेगा। इस फोन में 5G और 4G दोनों सिम्स की सपोर्ट दी गई है।

PunjabKesari

कीमत:

Xiaomi Mi 10 5G के 8GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है वहीं 8GB रैम + 256GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक 54,999 रुपये में कम्पनी की अधिकारिक साइट और अमेजन इंडिया से खरीद सकेंगे।

PunjabKesari

Xiaomi Mi 10 5G स्मार्टफोन की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.67 इंच की कर्व्ड HD प्लस
प्रोसैसर  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
रैम 4 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 128 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पर आधारित MIUI 11
क्वाड कैमरा सेटअप 108MP (प्राइमरी सेंसर) + 13MP (वाइड एंगल लेंस) + 2MP (मैक्रो लेंस) + 2MP (डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 20MP
बैटरी 4,780mAh
कनैक्टिविटी

5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट

खास फीचर फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

 

PunjabKesari

5G MultiLink

PunjabKesari

Cooler and Faster than ever

PunjabKesari

FastestSnapdragon 865 Processor

PunjabKesari

108MP Quad camera

PunjabKesari

RAW Camera Sample by Xiaomi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static