MG ने शुरू किया रीएश्योर प्रोग्राम, अब इसके जरिए कंपनी करेगी यूज्ड कारों की बिक्री

8/24/2020 4:16:33 PM

ऑटो डैस्क: एमजी मोटर इंडिया ने सोमवार को "एमजी रीएश्योर" प्रोग्राम की शुरुआत की है। इसके तहत कंपनी भारत में सर्टिफाइड प्री-ओन्ड कार्स की बिक्री करेगी। कंपनी का लक्ष्य है कि भारत में अपनी डीलरशिप पर एमजी मोटर के वाहनों के लिए तुरंत और सर्वोत्तम मूल्य प्रदान किया जाए। इसके जरिए एमजी के मौजूदा ग्राहक अपनी एमजी कारों को डीलरशिप पर बेच सकेंगे। इसके अलावा पुरानी एमजी कार को बेचकर नई एमजी कार भी खरीद भी सकते हैं।

क्या है कंपनी का दावा

कंपनी का कहना है कि प्री-ओन्ड कारों की गुणवत्ता जांच की गई होगी और एमजी उस कार को दोबारा बेचने से पहले सभी आवश्यक मरम्मत भी करेगी। पुरानी कार के साथ भी ग्राहकों को 3 साल या असीमित किलोमीटर की वारंटी, 3 साल की रोड साइड असिस्टेंस और साथ ही 3 फ्री सर्विसेज का लाभ दिया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static