एमजी मोटर ला रही नई इलेक्ट्रिक कार, एक चार्ज में तय करेगी 500 किलोमीटर का सफर

1/18/2021 4:33:56 PM

ऑटो डैस्क: इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए एमजी मोटर इंडिया भारत में नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे 20 लाख रुपये में लाया जा सकता है। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि भारत में बैटरी असेंबली वाले प्लांट में काम शुरू हो गया है। इसके तहत भारत में कम कीमत में इलेक्ट्रिक कार को लाया जाएगा जोकि एक बार फुल चार्ज हो कर 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी।

इस समय कंपनी अपनी बैटरी टेक्नोलॉजी पर विभिन्न जलवायु स्थितियों और इलाकों के लिहाज से टेस्टिंग कर रही है। आपको बता दें कि एमजी मोटर ने वर्ष 2020 में ZS EV की 1,142 यूनिट्स बेची हैं। यह भारत में बिकने वाले कुल इलेक्ट्रिक वाहनों का 25 फीसदी है। एमजी मोटर इंडिया 2021 में ZS EV के 2500 यूनिट बेचने का लक्ष्य रख रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static