धांसू लुक के साथ भारत में जल्द लॉन्च होगी नई अपडेटेड MG Hector
12/18/2020 2:28:00 PM
ऑटो डैस्क: ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG जल्द अपनी अपडेटेड Hector SUV को लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे जनवरी 2021 में कंपनी भारतीय बाजार में उतारेगी। अब इस कार के ऑफिशियल लॉन्च से पहले इसकी तस्वीर सामने आ गई है। अपडेटेड Hector की फ्रंट लुक में कुछ बदलाव किए गए हैं, वहीं इसे नए ब्लैक मेश ग्रिल और स्टेन ग्रे सराउंड्स के साथ लाया जाना है। इस कार में स्प्लिट हेडलैम्प्स, बंपर और फॉग लैम्प का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी इस बार इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स दे सकती है।
इतनी हो सकती है कीमत
फिलहाल नई अपडेटेड हैक्टर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसकी कीमत 16.84 लाख रुपये से 18.08 लाख रुपये के बीच हो सकती है। हाल ही में कंपनी ने इस कार का नया डुअल टोन वेरिएंट भी लॉन्च किया है।
इंजन ऑप्शन्स
हेक्टर फेसलिफ्ट को कंपनी 1.5 लीटर पेट्रोल, 2.0 लीटर डीजल और 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड ऑप्शन के साथ ला सकती है। इस SUV के दोनों वर्जन्स में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा, वहीं इसका 1.5 लीटर पेट्रोल मॉडल 6 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लाया जाएगा।