Mevofit ने भारत में लॉन्च की अपनी स्मार्टवॉच Race Space

8/6/2019 3:02:49 PM

गैजेट डेस्क : फिटनेस गैजेट ब्रांड मेवाफिट ने भारत में अपनी नै स्मार्टवॉच रेंज Race Space को लॉन्च किया है। इससे एक महीने कंपनी ने Thrust फिटनेस स्मार्टवॉच को मार्किट में पेश किया था। नए Race Space स्मार्टवॉच में फिटनेस एंड हेल्थ रिलेटेड फीचर्स जोड़े गए हैं। 


 

Mevofit Race Space की स्पेशलिटी 

 

PunjabKesari

 

Mevofit Race Space के टॉप फीचर्स में ऐप नोटिफिकेशन , म्यूजिक प्लेयर , ईसीजी सपोर्ट शामिल है। मेवाफिट रेस स्पेस में 1.3 का टीएफटी मॉनिटर शामिल है। इसमें 240x240 पिक्सेल का रेसोलुशन है। इसमें 170 mah की बैटरी फिट है जो 30 दिनों का स्टैंडबाय क्षमता रखती है। कंपनी ने फ़ोन की फुल चार्जिंग कैपेसिटी 1.5 घंटा बताई है।   


इसकी फिटनेस स्मार्टवॉच की बॉडी जिंक अलॉय और प्लास्टिक से बनी है। इसकी वाटर रेस्सिटेंट रेटिंग IP 67 है। इसमें हार्ट रेट इंडिकेटर के साथ स्लीप ट्रैकर भी है। इन सबके अलावा इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर भी है। इसमें कुल 7 मोड्स है जो स्लीप से लेकर वॉक तक हैं। इस स्मार्टवॉच को अमेज़न और मेवाफिट की ऑनलाइन साइट से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static