Mevofit ने लॉन्च किया Dark Beat Z100 ब्लूटूथ हेडफोन, कीमत 2,990 रुपये
10/10/2019 5:50:23 PM
गैजेट डेस्क : टेक कंपनी Mevofit ने भारत में अपना नया ब्लूटूथ हेडफोन Dark Beat Z100 लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस ब्लूटूथ हेडफोन में यूजर्स को एकॉस्टिक म्यूज़िक एक्सपीरियंस और हाई क्वालिटी कम्फर्ट मिलेगा। यूजर्स बिना हेडफोन निकले एक बटन दबाकर कॉल कट और पिक कर सकते हैं। ज्यादा गाने सुनने के शौकीन यूजर्स के लिए एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जिससे वह ज्यादा गानो को स्टोर कर करते हैं।
Dark Beat Z100 ब्लूटूथ हेडफोन के बारे में
Dark Beat Z100 ब्लूटूथ हेडफोन में 250 mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी लगातार 8 घंटे घंटे का प्ले टाइम और 100 घंटे का स्टैंड बाई लाइफ रखती है। इसमें डायनमिक साउंड ड्राइवर्स दिए गए हैं जो शानदार साउंड प्रोवाइड करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 3.5 mm का ऑडियो जैक दिया गया है। चार्ज करने के लिए इसमें यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है।