MediaTek ने लॉन्च किया नया गेमिंग स्मार्टफोन प्रोसेसर Helio G95

9/1/2020 4:13:57 PM

गैजेट डैस्क: चिपसेट निर्माता कंपनी मीडियाटेक ने Helio G95 स्मार्टफोन प्रोसैसर लॉन्च कर दिया है। इस प्रोसैसर की खासियत है कि इसमें हाइपर इंजन गेमिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। वहीं 4 कैमरों की सपोर्ट भी इसमें मिलती है। इसके अलावा इसमें एआई सुपर रिजॉल्यूशन वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी अनोखी सुविधाएं भी दी गई हैं।

MediaTek Helio G95 में Cortex-A76 सीपीयू मिलेगा जो 2.05GHz की अधिकतम स्पीड पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए Mali-g76 MC4 GPU इसमें मिलता है।

क्यों इतना खास है यह प्रोसैसर

  1. यह चिप लो पावर पर काम करती है और इसमें दिया गया हाइपर इंजन गेम में रैपिड रिस्पॉन्स, पिक्चर क्वालिटी और लैग फ्री गेमिंग की सुविधाएं देता है।
  2. इस चिप वाले फोन में हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो कॉलिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलेगी।
  3. इसके अलावा इस चिप वाले फोन की डिस्प्ले की क्वालिटी 90fps पर FHD+ होगी जो कि गेमर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
  4. यह चिप 64 मेगापिक्सल तक के कैमरे को सपोर्ट करती है। इसमें डेफ्थ इंजन, AI-FD (AI फेस डिटैक्शन इंजन), MFNR, Warping, 3DNR, वीडियो इनकोडिंग और 4K 30fps पर डिकोडिंग की सपोर्ट मिलेगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static