एंड्रॉयड ओरियो के साथ ऑनलाइन नजर आया हुवावे मीडियापैड M5

2/17/2018 12:29:31 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी हुवावे अपने नए टैबलेट मीडियापैड M5 को लांच करने की योजना बना रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी अपने नए टैबलेट को इस महीने होने वाले MWC 2018 इवेंट में पेश कर सकती है। बता दें कि इस आगामी टैबलेट के बारे पिछले कुछ दिनों से लीक के माध्यम से कुछ न कुछ नई जानकारी सामने आ रही है।

Mediapad

वहीं, अब हुवावे मीडियापैड M5 को Slashleaks के माध्यम से बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। गीकबेंच की लिस्टिंग के अनुसार, हुवावे  मीडियापैड M5 में 4GB रैम और 1.84GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। यह डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। लिस्टिंग के मुताबिक, हुवावे मीडियापैड M5 दो वेरिएंट में होगा जिसमें एक का मॉडल नंबर SHT-AL09 और दूसरे वेरिएंट का मॉडल नंबर SHT-W09 है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static