बच्चों के लिए McLaren ने बनाई छोटी 720S (देखें वीडियो)

6/30/2019 11:06:05 AM

ऑटो डैस्क : अपनी रेसिंग कार्स को लेकर दुनिया भर में जानी जाने वाली कम्पनी McLaren ने बच्चों के लिए खास miniature 720S कार को तैयार किया है। इस कार के डिजाइन को हू-ब-हू कम्पनी की 720S कार के जैसे ही बनाया गया है। प्लास्टिक से बनी इस कार में McLaren ने खास लाइट्स लगाई है। वहीं चार्ज हो कर काम करने वाली इस कार के डोर्स भी असली 720S के जैसे उपर की तरफ ही खुलते हैं। 

 

कार में लगा इंफोटेनमेंट सिस्टम

बच्चों के लिए तैयार की गई इस कार में कम्पनी ने इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी शामिल किया है जो गानें सुनने के अलावा मूवी देखने में भी मदद करेगा। इस सिस्टम के साथ रिमोट कन्ट्रोल भी दिया गया है जो दूर से ही इसे ऑपरेट करने में मदद करेगा। 

PunjabKesari

कीमत

आपको जानकर हैरानी होगी कि बच्चों के लिए बनाई गई इस बेबी कार की कीमत 400 अमरीकी डॉलर (लगभग 27 हजार 500 रुपए) रखी गई है। फिलहाल इसे कब तक उपलब्ध किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static