रॉयल एनफील्ड को टक्कर दे सकती है यह बाइक, 400cc का है इंजन

5/10/2020 2:54:06 PM

ऑटो डैस्क: फ्रेंच की टू-व्हीलर निर्माता कम्पनी मैश ने हाली ही में यूरोपीय बाजार में अपनी नई बाइक डेजर्ट फोर्स 400 लॉन्च की है। बाइक विशेषज्ञों का मानना कि यह बाइक रॉयल एनफील्ड, जावा और बेनेली की बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है। मैश डेजर्ट फोर्स 400 एक मिलिट्री ओरिएन्टेड विंटेज बाइक है जोकि अपने डिजाइन और फीचर्स के लिए काफी चर्चा में है। यूरोप में इस बाइक की कीमत 4.10 लाख रुपये है और अभी इसके सिर्फ 103 यूनिट्स का ही निर्माण हुआ है।

PunjabKesari

अमेरिकी सेना की क्लासिक मोटरसाइकिलों से प्रेरित डिजाइन

इस बाइक को 'डेजर्ट ग्लॉस' शेड में पेंट किया गया है और इसका डिजाइन अमेरिकी सेना की क्लासिक मोटरसाइकिलों से प्रेरित है। बाइक में पिलियन राइडर के लिए ग्रैब हैंडल दिया गया है और स्प्रिंग माउंटेड सीट इसमें लगी है। मोटरसाइकिल में 13-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

PunjabKesari

इंजन

इस बाइक में 397 सीसी का एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 26.6 bhp की पॉवर और 30Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

PunjabKesari

Front Design
PunjabKesari

Fuel Tank

PunjabKesari

Seats

PunjabKesari

Tail Light Design


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static