Maruti Suzuki ने रिकॉल की 1.34 लाख से अधिक Baleno व WagonR, जानें वजह
7/16/2020 12:34:16 PM
ऑटो डैस्क: मारुति सुजुकी ने वैगनआर 1.0 लीटर व बलेनो की 1.34 लाख यूनिट्स को अपने एरिना व नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से वापस मंगाया है। कंपनी का कहना है कि इन मॉडलों की फ्यूल पंप में आई खराबी के चलते इन्हें वापस मंगाया गया है।
वापस मंगाई गई मारुति बलेनो का निर्माण 15 जनवरी से 4 नवंबर 2019 के बीच तथा मारुति वैगनआर का निर्माण 15 नवंबर 2018 से 15 अक्टूबर 2019 के बीच किया गया है। अगर आपके पास इस समय अवधि में तैयार की गई कार है तो आप कंपनी की नेक्सा डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। मारुति बलेनो की कुल 78,222 यूनिट्स तथा मारुति वैगनआर 1.0 लीटर की 56,663 यूनिट्स वापस मंगाई गई हैं।
बिना पैसे खर्च किए ठीक करवा सकते हैं कार
फ्यूल पंप के खराब पार्ट्स को कंपनी मुफ्त में ठीक करेगी और इसके लिए ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। खुद से जांच करने के लिए ग्राहक कंपनी की वेबसाईट के 'Imp Customer Info' सेक्शन में जाकर अपनी कार के मॉडल नंबर को चेक कर सकते हैं।