मारुति सुजुकी ला रही है नई विटारा ब्रेजा SUV, लॉन्च से पहले जानें शानदार फीचर्स और कीमत

3/28/2022 2:00:51 PM

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी कंपनी बहुत जल्द विटारा ब्रेजा SUV लेकर आ रही है। इस कार का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस कार को मारुति सुजुकी बेहतर लुक और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर रही है। लॉन्च से पहले नई ब्रेजा से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है, जिससे कार की नई खूबियों के बारे में पता चलता है। 

PunjabKesari
फीचर्स 
विटारा ब्रेजा SUV में कई तरह के नए फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिनमें फैक्ट्री फिटेड सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और डुअल टोन कलर अलॉय व्हील्ज शामिल हैं। इसके अलावा इसमें जिओफेंसिंग, रियल टाइम ट्रैकिंग, फाइंड योर कार जैसे फीचर्स भी हैं। इसे प्रीमियम फील देने के लिए कार के केबिन में पहले से बेहतर क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल किया जाने वाला है। 

 

इंजन 
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा 2022 के इंजन-पावर की बात करें तो इसमें मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.5 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 105 hp की पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। हालांकि कंपनी कार के साथ मिलने वाले इंजन के माइलेज में सुधार कार सकती है।

PunjabKesari
कीमत
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा एसयूवी की कीमत बढ़ाने वाली है। इस नई कार की कीमत शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होकर 12.5 लाख रुपये तक जाएगी। विटारा ब्रेजा एसयूवी लॉन्च होने के बाद किआ सॉनेट और ह्यून्दे वेन्यू जैसी कारों के लिए मुकाबला खड़ा करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News

static