लॉकडाउन के चलते मारुति सुजुकी आपके लिए लेकर आई ''बाय नाउ पे लेटर'' ऑफर

5/22/2020 3:54:45 PM

ऑटो डैस्क: मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों के लिए नई शानदार स्कीम लेकर आई है। लॉकडाउन 4.0 के चलते कैश व पैसों की किल्लत को समझते हुए मारुति सुजुकी ने एक ऐसे ऑफर को पेश कर दिया है जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।

मारुति सुजुकी ने आज देश की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल में से एक चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कम्पनी लिमिटेड के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसी के साथ ही अब इनके साथ मिलकर मारुति ने एक नई EMI स्कीम 'बाय नाउ पे लेटर' पेश की है। इस स्कीम के तहत कार खरीदारी के बाद EMI में दो महीने की मोहलत दी जाएगी, यानी खरीदारी के 60 दिनों के बाद ग्राहक EMI देनी शुरू कर सकता है।

माना जा रहा है कि देश में कोविड-19 महामारी की वजह से पैसों की किल्लत को देखते हुए कम्पनी यह ऑफर लेकर आई है और 2 महीनों तक अनुमानित है कि व्यवसाय व नौकरियां सुचारू रूप से चलने लगेंगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static