भारतीय बाजार में इन दो कारों की है अपने सेगमेंट में सबसे अधिक रिसेल वैल्यू: सर्वे

1/31/2021 2:01:03 PM

ऑटो डैस्क: मारुति सुजुकी सियाज़ व एमजी हेक्टर को अपने सेग्मेंट में सबसे अधिक रिसेल वैल्यू मिल रही है। ड्रूम ने एक ओरेंज बुक वैल्यू सर्वे करवाया है जिससे पता लगा है कि हेक्टर को एसयूवी सेगमेंट में 1 साल के अंदर सबसे अधिक 90 प्रतिशत तक रिसेल वैल्यू प्राप्त हो रही है, वहीं सेडान सेगमेंट में मारुति सियाज़ को सबसे अधिक वैल्यू प्राप्त होती है।

इन कारों के बाद बेहतर रीसेल वेल्यू की लिस्ट में होंडा सिटी, हुंडई वरना व स्कोडा रैपिड को भी शामिल किया गया है, वहीं एसयूवी सेगमेंट में हेक्टर के बाद महिंद्रा एक्सयूवी500, जीप कम्पास व टाटा हैरियर को जगह दी गई है। आपको बता दें कि देशभर में मारुति की कारों को हमेशा से ही अच्छी रिसेल वैल्यू प्राप्त होती है। ऐसे में मारुति सियाज का इस सर्वे में होना कोई बड़ी बात नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static