Maruti ने लॉन्च किया Alto का CNG वेरिएंट, जानें कीमत व खूबियां

6/16/2019 10:04:58 AM

ऑटो डैस्क : मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय एंट्री लेवल कार Alto का CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 4.11 लाख रुपए से शुरू होकर 4.14 लाख रुपए  (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। नई Alto (CNG) दो वेरिएंट्स LXi और LXi (O) में उपलब्ध की जाएगी। आपको बता दें कि कम्पनी ने इसकी कीमत पेट्रोल इंजन वाले मॉडल से 60 हजार रुपए ज्यादा रखी है। 

PunjabKesari

फीचर्स की बात की जाए तो ऑल्टो के पेट्रोल और सीएनजी मॉडल में कोई अंतर नहीं है। दोनों में पावर स्टीयरिंग, AC, फ्रंट पावर विंडो, सिल्वर इंटीरियर एक्सेंट्स, रियर चाइल्ड लॉक, रिमोट बूट व फ्यूल लिड ओपनर और बॉडी कलर में हैंडल व मिरर्स मिलते हैं। वहीं LXi (O) वेरिएंट में -ड्राइवर साइड एयरबैग भी उपलब्ध है। 

PunjabKesari

इंजन

इसमें 796cc का BS-VI इंजन लगा है जिसे 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। मार्केट में यह कार रेनो की क्विड व डैटसन रेडी-गो जैसी कारों को कड़ी टक्कर दे रही है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static