एक शख्स ने ऑनलाइन खरीदा iPhone 6s, घर पर डिलीवर हुआ आईफोन जैसा दिखने वाला टेबल

3/26/2021 4:38:46 PM

गैजेट डैस्क: आपने ऐसा बहुत बार सुना होगा कि ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान खरीदा कुछ था और निकला कुछ। ऐसे मामलों में ज्यादातर कंपनियों की ही गलती मानी जाती है, लेकिन अब कंपनियां भी ऐसे दांव खेलने लग गई हैं कि ग्राहक प्रोडक्ट को वापस ही नहीं कर पाते हैं। थाइलैंड के रहने वाले एक शख्स ने कम कीमत देखकर ऑनलाइन आईफोन 6एस ऑर्डर किया लेकिन उसे फोन के बदले आईफोन जैसा दिखने वाला टेबल मिला। जब उस शख्स के घर पर पार्सल आया तो यह देखने में काफी बड़ा लग रहा था, जिसे देख कर वह भी काफी हैरान हुआ। जब इसे ओपन किया गया तो इसमें से एक कॉफी टेबल निकला। इसके बाद इस शख्स ने अपने नए फर्नीचर के साथ तस्वीरें क्लिक कीं और इन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जोकि वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

इस शख्स का कहना है कि उसने खरीदारी करते समय प्रोडक्ट की डिटेल्स पढ़ीं ही नहीं थी जिस वजह से उसके साथ ऐसा हो गया। हैरानी की बात तो यह है कि आईफोन जैसे दिखने वाले इस टेबल में स्पीकर, कैमरा और टच-आईडी होम बटन तक बना हुआ है। फिलहाल यह बात साफ नहीं हो पाई है कि इस कॉफी टेबल को शख्स ने रिटर्न किया है या फिर वे इसे अपने घर के फर्नीचर में शामिल करने वाले हैं।

PunjabKesari

किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदते समय उसकी डिटेल्स पर जरूर ध्यान दें नहीं तो आपके साथ भी ऐसा हो सकता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

static