Mahindra ने भारतीय बाजार में उतारा XUV500 का डीजल AT वेरिएंट

8/29/2020 4:56:55 PM

ऑटो डैस्क: महिंद्रा ने अपनी फुल साइज SUV, XUV500 के डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट को आखिरकार भारतीय बाजार में उतार दिया है। Mahindra XUV500 के डीजल AT वेरिएंट की शुरूआती कीमत 15.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 18.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ग्राहक इसे तीन वेरिएंट्स W7, W9 और W11 (O) में खरीद सकेंगे।

वेरिएंट के हिसाब से एक्स-शोरूम कीमतें

  • W7 की कीमत 15.65 लाख रुपये
  • W9 की कीमत 17.36 लाख रुपये
  • W11 (O) की कीमत 18.88 लाख रुपये

बहुत पावरफुल है महिंद्रा का 2.2 लीटर डीजल इंजन

Mahindra XUV500 के डीजल AT वेरिएंट में कंपनी ने 2.2 लीटर के डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 153 BHP की पॉवर और 360 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंस इजन को 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।



 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static