महिंद्रा ने लॉन्च किया XUV300 का AMT वेरिएंट, जानें कीमत

2/3/2021 2:02:55 PM

ऑटो डैस्क: महिंद्रा ने अपनी XUV300 को ऑटोशिफ्ट ट्रांसमिशन तकनीक के साथ लॉन्च कर दिया है। इस AMT वेरिएंट को सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है और इसकी कीमत 9.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम, मुंबई) रखी गई है। कंपनी ने महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोशिफ्ट की बुकिंग शुरू कर दी हैं और इस कार की डिलीवरी फरवरी के मध्य से शुरू होने वाली है।

नए ट्रांसमिशन के साथ आने वाले इस मॉडल में ब्लूसेंस कनेक्टेड तकनीक दी गई है जिसकी मदद से रिमोट डोर लॉक / अनलॉक, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, जियोफेंसिंग, इमरजेंसी असिस्ट, व्हीकल इनफार्मेशन अलर्ट जैसे टायर प्रेशर और फ्यूल लेवल समेत 40 से अधिक फीचर्स को नियंत्रित किया जा सकता है।

1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन

इस कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110hp की पावर पैदा करता है। ऑटोशिफ्ट ट्रांसमिशन में कुछ ड्राइविंग से जुड़े विकल्प भी मिलते हैं। इनमें ऑटो मोड, मैनुअल मोड, एडवांस क्रीप मोड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, किक डाउन शिफ्ट, अडाप्टिव पैडल रिस्पांस, टैप टू स्विच, ड्राइव और रिवर्स लॉक आउट आदि शामिल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static