महिंद्रा ला रही नई शानदार एसयूवी, मिलेंगे कई प्रीमियम फीचर्स

4/11/2021 4:38:05 PM

ऑटो डैस्क: महिंद्रा अपनी नई शानदार एसयूवी को अगले साल तक भारतीय बाजार में उतारने की तैयार कर रही है। इसका कोडनेम W601 रखा गया है, लेकिन इसे Mahindra XUV700 के नाम से बाजार में उतारा जाएगा जिसे कि कंपनी महाराष्ट्र के चाकन प्लांट में बनाएगी। यह वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकती है। वाहन निर्माता ने इस एसयूवी के नाम का खुलासा एक वीडियो के जरिए किया है जिसमें कंपनी ने इस एसयूवी के निर्माण में लगी युवा टीम के जुनून की सराहना की है।

 

Mahindra XUV700 को डीजल और पेट्रोल दो इंजन ऑप्शन्स में लाया जाएगा। इसके साथ ही यह एसयूवी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन्स के साथ लॉन्च होगी। XUV700 के टॉप स्पेक वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव की ऑप्शन भी मिल सकती है। भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के बाद नई Mahindra XUV700 का मुकाबला नई Tata Safari और MG Hector Plus जैसी कारों से होगा। इसे कंपनी त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

static