महिंद्रा ने इलैक्ट्रिक वाहनों के लिए उबर से की साझेदारी
11/25/2017 3:42:48 PM

जालंधर- भारत में इलैक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए महिंद्रा ने उबर के साथ एक साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत उबर प्लैटफॉर्म पर देश के विभिन्न शहरों में कंपनी के इलैक्ट्रिक वाहनों की तैनाती की जानी है। शुरुआती चरण में नई दिल्ली और हैदराबाद में पायलट रन आयोजित कराया जाएगा। इसमें e2o प्लस हैच और eVerito महिंद्रा की सिडैन कारों को ऊबर के प्लैटफॉर्म पर चलाया जाएगा।
माना जा रहा है कि उबर और ओला कैब सर्विस कंपनियों की कोशिश से सरकार के उस कदम को काफी बल मिलेगा जिसके तहत भारत सरकार 2030 तक सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक करने की संभावना तलाश रही है।
बता दें कि दोनों कंपनियां उन पब्लिक और प्राइवेट प्लेयर्स के साथ मिलकर काम करेंगी जो भारत में इलैक्ट्रिक वाहनों के लिए कॉमन यूज चार्जिंग इकोसिस्टम पर काम कर रही हैं या काम करने की योजना बना रही हैं।