महिंद्रा ने वापस मंगाए थार डीज़ल के 1,577 यूनिट्स, जानें इसके पीछे की वजह

2/5/2021 1:19:08 PM

ऑटो डैस्क: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा-एंड-महिंद्रा ने थार डीज़ल के 1,577 यूनिट्स को रिकॉल किया है। कंपनी ने इस रिकॉल में उन महिंद्रा थॉर डीज़ल वेरिएंट्स को शामिल किया है जिनका निर्माण बीते साल 7 सितंबर से लेकर 25 दिसंबर के बीच हुआ है। महिंद्रा द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार इन रिकॉल की गई गाड़ियों के कैमशॉफ्ट में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। कंपनी ने इसके पीछे सप्लायर प्लांट में हुई गलत मशीन सैटिंग्स का हवाला दिया है।PunjabKesari

महिंद्रा ने बताया है कि वे इस रिकॉल से प्रभावित वाहन के मालिकों से संपर्क करेंगे जिसके बाद गाड़ियों में जरूरी सुधार किए जाएंगे। प्रभावित वाहन मालिकों को अपने नजदीकी अधिकृत सर्विस सेंटर पर अपनी गाड़ी को लाना होगा जहां पर वाहनों की जांच किए जाने के बाद जरूरी स्पेयर पार्ट्स इत्यादि में बदलाव किया जाएगा। कंपनी इस रिकॉल के दौरान वाहनों में किए गए बदलाव इत्यादि के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लेगी, यानी ये सब कुछ मुफ्त में किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static